गुड़गांव, मई 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। तेज रफ्तार पिकअप चालक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में लगी चोट के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से रेवाड़ी निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 37 वर्षीय छोटा भाई नरेश कुमार 13 मई को अपनी बाइक से कंपनी की तरफ जा रहा था। रेवाड़ी से पटौदी की तरफ गांव रणसिका के पास बनी नहर के पास पहुंचा था,तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नरेश कुमार नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गया। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। ज...