दरभंगा, जनवरी 2 -- दरभंगा। सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र के फरदाहा वार्ड संख्या -2 निवासी अमित लाल देव के रूप में हुई है। वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। युवक की मौत ने उसके परिवार से नव वर्ष की खुशियां छीन लीं। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार अमित अपनी नानी के घर जफरा वार्ड संख्या-4 गया था। भोजन करने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करने लगा । इसी दौरान शिवराम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने उसे अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना एक ग्रामीण ने फोन के माध्यम से परिजनों को दी। जब तक परिवार घटनास्थल पर ...