मऊ, जून 8 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-गोरखपुर राजमार्ग के बनगांवा चीनी मिल के पास रविवार की सुबह छह बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर समेत कोचिंग जा रही छात्रा की कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। साथ ही साथ सीसी कैमरे के फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ घोसी थाने में तहरीर दे दी है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा दौलतपुर निवासी 50 वर्षीय जगतू भारती नित्य की भांति रविवार की सुबह लगभग छह बजे साइकिल पर सवार होकर बर्फ लेने के लिए बड़ागांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान ज्यों ही वे चीनी मिल क्षेत्र के...