देवघर, मई 22 -- देवघर/सोनारायठाड़ी, प्रतिनिधि। सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारायठाड़ी-घोरमारा मुख्य पथ पर बुधवार सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जरका वन पंचायत भवन के समीप घटी। मृतका की पहचान 45 वर्षीय कमली देवी, पति गोवर्धन राय, निवासी रंगामटिया, थाना पालाजोरी, के रूप में की गई है। वह अपने परिजन गंगाधर राय (पिता आजादी राय, ग्राम विराजपुर-दुधानी, थाना पालाजोरी) के साथ बाइक (नंबर जेएच-04-जे-7022) से चंदना की ओर जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही दूसरी बाइक (नंबर एआर-02-बी-3001) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमली देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानेदा...