बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई भिड़ंत, एक युवक की गयी जान हादसे में दो अन्य घायल, पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर शहर के जमालपुर में तोतवा पुल के समीप हुआ हादसा फोटो 27 शेखपुरा 03 - जमालपुर में तोतवा पुल के पास घटनास्थल पर शनिवार को लगी लोगों की भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी है। जबकि, हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में मेंहुस गांव के किशोरी सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार की हालत गम्भीर है, जिसे इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है। जबकि, दूसरा घायल युवक नवीन मांझी को हल्की चोट लगी है। सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसा शनिवार की शाम को जमालपुर - मटोखर रोड में जमालपुर के तोतवा पुल के समीप हुआ है। हादसे में मरने वाला युवक जमलपुर बिगहा के मो महबूब ...