मैनपुरी, जनवरी 27 -- कस्बा नवीगंज में सोमवार सुबह हाइवे के सर्विस मार्ग पर पिकअप दुग्ध वाहन के चालक ने सात वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना सोमवार सुबह की है। कस्बा के मोहल्ला कठेरिया निवासी गोरेलाल कठेरिया का सात वर्षीय पुत्र ऋषि अपने मकान के सामने सर्विस रोड किनारे खड़ा था। तभी छिबरामऊ रोड की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगने से ऋषि को सिर में चोटें आईं। आनन फानन में परिजन उसे फर्रुखाबाद निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्...