सहारनपुर, मई 28 -- सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही थार में सवार युवकों ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठा युवक घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया। अर्पित विहार निवासी शिवा कुमार रिमाउंट डिपो में कार्यरत है। वह डिपो के पास खड़ा था। देहरादून की ओर से तेज गति से आ रही थार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शिवा घायल हो गया। उसको हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि थार में युवक नशे की हालत में थे और उनके शरीर पर कपड़े तक नहीं थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...