संभल, अगस्त 7 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के रजपुरा-बबराला मार्ग पर बुधवार शाम एक बेकाबू थार गाड़ी ने सड़क पर कहर बरपाया। पहले गाड़ी ने सड़क किनारे सवारी का इंतजार कर रहे किशोर को रौंदा, फिर कुछ दूरी पर तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सचिन (16) निवासी खगुपुरा, अल्ताफ (20), रेहान (17) और साजिद (20) शामिल हैं। चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, थार रजपुरा से बबराला की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। रजपुरा गांव के बाहर खड़े किशोर सचिन को जोरदार टक्कर मारी, फिर कुछ ही दूरी पर तीन युवकों की बाइक को सामने से रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बा...