नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। माडल टाउन इलाके में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पीसीआर यूनिट में तैनात एएसआई की मौत हो गई। एएसआई बिकर सिंह बाइक से नानक प्याऊ गुरुद्वारे के सामने से गुजर रहे थे, तभी दो बसों के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एएसआई बिकर सिंह अशोक विहार फेज-1 स्थित पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। शुक्रवार रात वह डीटीसी बस के पीछे-पीछे अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक देवी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह डीटीसी और देवी बस के बीच फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बिक...