मैनपुरी, मई 24 -- कोतवाली क्षेत्र के मैनपुरी-इटावा मार्ग पर आईटीआई के पास शनिवार शाम 4:45 बजे डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें जसवंतनगर थाना क्षेत्र के निवासी युवक की मौत हो गई। दूसरा भाई घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर के ग्राम अजनौरा निवासी 32 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र सुरेश बाबू अपने छोटे भाई विवेक कुमार के साथ शनिवार को मैनपुरी के हिन्दपुरम कालोनी निवासी अपने साडू के बच्चे की छठी में शामिल होने जा रहा था। उनकी बाइक जैसे ही मैनपुरी-करहल मार्ग पर आईटीआई के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लगभग पांच फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर जा गिरे। बाइक चला रहहे विपिन की घटनास्...