लखीमपुरखीरी, जनवरी 16 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी पसगवां ले गए। जहां डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर होने पर शाहजहांपुर रेफर कर दिया। सीएचसी के डाक्टरों के मुताबिक युवक के चेहरे सहित सिर के अगले भाग में गंभीर चोट आई हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव जीराबोझी निवासी युवक तोताराम खिचड़ी खाने अपने ननिहाल गया था। शुक्रवार दोपहर को ननिहाल से घर वापस आते समय युवक को सहिजना तिराहा पर पीछे से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस एवम परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरा...