गोरखपुर, नवम्बर 20 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग स्थित फोरलेन पर बुधवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। गोरखपुर की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार डम्पर अचानक पुलिया से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे वाहन का आगे का टायर जोरदार धमाके के साथ फट गया। हादसा इतना तेज था कि डम्पर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे डम्पर अनियंत्रित होकर सीधे पुलिया से जा टकराया। टायर ब्लास्ट होने के बाद वाहन डिवाइडर पर अटक गया। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने मौके पर रुककर चालक की मदद की। बताया जा रहा है कि यह जगह पिछले कुछ समय से दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बनी हुई है। बुधवार की भोर में भी इसी स्थान पर एक ...