श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- गिरंटबाजार, इकौना, संवाददाता। साइकिल से जा रहे पिता पुत्र को डम्पर ने कुचल दिया। जिसमें पिता की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में अधेड़ का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के जमुनही गांव निवासी राम गोपाल (45) पुत्र मुराली अपने परिवार के साथ अपने ससुराल रानीपुर गांव में रहता था। गुरुवार को वहीं से अपने पुत्र ओम प्रकाश (11) को साइकिल से लेकर गुरुवार को गिरंट नहान मेला देखने गया। रात में मेले से लौट कर कोरियनपुरवा गांव में रिस्तेदार के यहां किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए और रात में वहीं रुक गए। सुबह पिता पुत्र दोनों साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रिसिया मिर्जापुर मार्ग पर कतकही चौराहे पर पहुंचते ही तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में पिता राम गोपाल की मौके पर ...