लखनऊ, नवम्बर 26 -- मोहनलालगंज। बुधवार तड़के लखनऊ से प्रतापगढ़ जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस मोहनलालगंज में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर ट्राले के पीछे जा टकराई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। टक्कर लगने से बस चालक अली खान घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार दिलाया गया। वहीं बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को सांवरिया ट्रेवल्स की ओर से दूसरे वाहन की व्यवस्था करके प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर कोहरा और गति अधिक होने से चालक ट्राला नहीं देख पाया और बस पीछे से जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई, जिसे पुलिस ने हटवाकर यातायात बहाल कराया। मोहनलालगंज पुलिस मामले ...