गंगापार, मई 9 -- थाना क्षेत्र पूरबनारा के पास अंगूरिहन ग्राम पंचायत में बारात जा रहे युवक को तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बारातियों ने डंपर चालक की जमकर पिटाई की गई। बाद में लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस चालक और डंपर को अपने साथ थाने ले गई। पुरखीपुर खरगापुर निवासी राम अभिलाष ने बताया कि हमारे मित्र की बारात अंगुरिहन में रमेश यादव के घर जा रही थी। गुरुवार की रात को करीब 10 बजे डंपर चालक यश पांडे पुत्र रामचंद्र पांडे निवासी नवाबगंज हाईवे पर मिट्टी ढोने जा रहा था। डंपर तेज रफ्तार में होने के कारण 18 वर्षीय विकास यादव उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बारातियों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने तत्काल चालक और डंपर को गिरफ्तार क...