संभल, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के गांव मदाला के पास जोया-संभल मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। थाना क्षेत्र के गांव मदला निवासी जाबुल हसन व आसिफ अली शुक्रवार को बाइक से असमोली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मुख्य मार्ग पर पहुंचे, पीछे से मिट्टी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जाबुल हसन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। थ...