रामपुर, नवम्बर 13 -- तेजगति से आ रहें डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर डंपर में सवार लोगों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर डंपर का पीछा कर आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। तहसील क्षेत्र के गांव नानकार रानी निवासी रफी वुधवार की शाम अपनी बाइक से नगत आ रहा था। इसी दौरान तेजगति से आ रहे एक डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रफी मामूली रूप से घायल हो गया। जब उसने विरोध किया तो डंपर में सवार लोगों ने उतरकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही रफी के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने डंपर का पीछा कर थाना टांडा के गांव मंडुआ हसनपुर निवासी इरान खां को पकड़ लिया...