गुड़गांव, नवम्बर 6 -- रेवाड़ी,संवाददाता। कुआं पूजन कार्यक्रम के बाद बुधवार को रेवाड़ी से महेन्द्रगढ़ जा रही कार की तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई। कार में सवार चार युवकों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। मृतकों में दो रेवाड़ी जबकि एक महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। जैसे ही यह दुखद समाचार परिजनों को मिला तो गांवों और परिवार में मातम छा गया। रेवाड़ी के गांव गोपालपुर गाजी का 30 वर्षीय लोकेश, गांव जाडरा का 21 वर्षीय कौशल, महेन्द्रगढ़ के गांव करीरा का 28 वर्षीय मनोज अपने साथी प्रदीप के साथ एक कार से बुधवार को रेवाड़ी के गांव डहीना में लोकेश के साले के घर आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। कार्यक्रम के बाद वे किसी कार्य से महेन्द्रगढ़ के गांव पाली गए। वहां से रात 10 बजे जब गांव लौट रहे थे तो मह...