गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेसर घाटी में गुरुवार देर रात बेकाबू ट्रॉले ने तीन वाहनों में टक्कर मार दी। इसमें निजी कंपनी के एक इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैब चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मानेसर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है। वह मूलरूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के बारना गांव के रहने वाले थे। संदीप जयपुर स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी के अनुसंधान एवं विकास (आरएडंडी) विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और वहीं रहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप अपने दो अन्य सहकर्मियों के साथ गुरुवार को जयपुर से धारूहेड़ा स्थित कंपनी की इकाई में आधिकारिक दौरे प...