फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 17 -- कायमगंज। संवाददाता। थाना क्षेत्र के लुधइया गांव निवासी नसीम अपनी पत्नी हुमा और दो बेटियों में पांच वर्षीय माहिरा व तीन वर्षीय उमैजा के साथ बाइक से नगर के कलाखेल मोहल्ले में रिश्तेदारी से लौट रहा था। मंगलवार को लौटते समय पितौरा के पास बेरिया मोड़ पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में नसीम की पत्नी और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर अचानक सामने आने से हादसा हुआ। हादसों में 4 घायल, तीन क...