हरदोई, नवम्बर 3 -- हरपालपुर। एक दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय छात्रा की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के भदार गांव में सोमवार दोपहर गांव निवासी जगराम की पुत्री प्रिया आठ वर्ष गांव के ही एक निजी विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर के बाहर सड़क किनारे खेल रही थी। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। मृतका तीन भाइयों और चार बहनों में तीसरे नंबर की थी। पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मासूम ...