प्रयागराज, नवम्बर 16 -- शंकरगढ़ थानाक्षेत्र के नारीबारी-शंकरगढ़ मार्ग पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार बिना नंबर का ट्रैक्टर भाजपा नेता के घर में घुस गया। गनीमत रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मकान के तीन कमरों की दीवारें, पिलर और बीम क्रेक हो गए। शटर और एंगल टेढ़े हो गए। आसपास लोग भी थे जो चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। भाजपा प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी के आवास में घुस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक कुंवर सिंह निवासी झंझरा पांडेय नशे में धुत था। पकड़े गए चालक ने बताया कि ट्रैक्टर में ब्रेक नहीं है। बावजूद इसके वह तेज गति में उसे चला रहा था। गृहस्वामी भाजपा यमुनापार के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने घटना की जानकारी चौकी प...