मिर्जापुर, मई 14 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l चुनार कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सक्तेशगढ़ के राधा कृष्ण मन्दिर के पास बुधवार को ट्रैक्टर अनियन्त्रित होकर बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दिया ल हादसे में चालक घायल हो गया ल जिसे सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र चेचरी मोड़ चुनार में भर्ती कराया गया है l दोपहर लगभब 12 बजे राजगढ़ से ईट गिराकर चुनार ईट भट्ठा पर तेज रफ्तार जा रहा था l जैसे ही राधा कृष्ण मन्दिर के पास पहुंचा कि सड़क के पटरी पर लगा बिजली के पोल से जोरदार टक्कर मार दिया l वकाए में 40 वर्षीय चालक बुधु निवासी भरेहटा को हल्की चोट आईं है l ट्रैक्टर का अगला चक्का टूट कर गिर गया गनीमत रहा कि सामने से कोई गाड़ी नहीं आ रहीं थी l जिससे बहुत बड़ा होने से बच गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...