गढ़वा, जून 8 -- खरौंधी। रविवार दोपहर खरौंधी थाना क्षेत्र के हरैया दाई देवी धाम के निकट एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उससक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा गया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर खोखा बालू घाट से बालू लेकर भवनाथपुर की ओर जा रहा था। बालू गिराकर लौटते समय अमरोरा में थाना के समीप यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर के पलटने से उसके चारों पहिए ऊपर हो गए और चालक नीचे दब गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को बाहर निकाला। घायल की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी...