बाराबंकी, जुलाई 11 -- बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ियनपुरवा गांव में गुरुवार की रात पसरा सन्नाटा चीखों से टूट गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर घर के बरामदे के पिलर को तोड़ते हुए सो रहे परिवार पर चढ़ गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके दो बेटे घायल हो गए थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में हिरासत में ले लिया है। घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया। गोड़ियनपुरवा गांव निवासी राजेश कुमार निषाद (40) अपनी पत्नी बड़की और दो बेटों विकास (13) व आलोक (8) के साथ एक मकान में रहता था। गुरुवार की रात पूरा परिवार रोज की तरह घर के बरामदे में सो रहा था। रात करीब 12 बजे पड़ोसी व पट्टीदार अमरेश कुमार ट्रैक्टर से खेत से इंजन खींचकर लौट रहा था। तभी उसने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्...