प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धनसार गांव में चाय पीने के लिए गांव की दुकान पर जा रहे वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक तेजी से भाग निकला। आसपुर देवसरा के धनसार गांव निवासी 65 वर्षीय पारस नाथ मिश्र गुरुवार सुबह करीब नौ बजे घर से निकलकर गांव के बाहर स्थित शिवराम यादव की दुकान पर चाय पीने जा रहे थे। दुकान के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...