गाजीपुर, मई 6 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना के क्षेत्र के अगस्ता गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक के पास खड़े युवक को धक्का मार दिया। जिसे मौके पर युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर जाकर पेड़ में भिड़ गया जिससे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बरहट गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार भारती और आशीष दोनों एक ही बाइक से दवा लेने गाजीपुर आ रहे थे। दोनों अगस्ता गांव के पास पहुंचे तो आशीष लघुशंका लग गई। इसके बाद बाइक खड़ी करके आशीष लघुशंका करने गया और सुरेन्द्र बाइक के पास खड़ा था। तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक समेत सुरेन्द्र को जोरदार टक्कर मारते हुए बरगद के पेड़ में जा भिड़ा। मौके पर ही सुरेन्द्र की मौत हो गई। बाइक और ट्रैक्टर भी प...