शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के हजरतपुर रोड पर शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। रामपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति और उनका लगभग पांच महीने का मासूम बच्चा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मासूम का पैर कट गया, जबकि उसकी मां बुरी तरह जख्मी हो गई। मां और बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक, थाना कटरा के गांव सिउरा निवासी शिवकुमार शनिवार शाम अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ हजरतपुर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज स्पीड में आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क पर घसीटती चली गई और पीछे बैठी महिला व गोद में बैठे मासूम को गंभीर चोटें आईं। वहीं शिवकुमार को हल्की चोटें आई...