चतरा, जून 1 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के पांडेपुरा बाजार स्थित हंटरगंज - प्रतापपुर मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना घटा। जिसमे प्रतापपुर की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें एक स्प्लेंडर बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रतापपुर की ओर से तेज गति आ रहे एक ट्रक्टर असंतुलित होकर पांडेपुरा मेन बाजार स्थित सड़क किनारे खड़े दो बाइक से जा टकराई। इस टक्कर में एक स्प्लेंडर बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वही अपाचे बाइक हल्की क्षतिग्रस्त हुई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ है। लेकिन बाइक को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने पांडेपुरा पिकेट पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस पिकेट इंचार्ज शिव शंकर गोप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की स्थानीय लोगो से जान...