गाज़ियाबाद, फरवरी 13 -- मुरादनगर। रावली-सुराना मार्ग पर चुंगी नंबर तीन के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव सरना निवासी 37 वर्षीय सौरभ त्यागी उर्फ टिंकू खेती कर परिवार का लालन-पालन करते थे। बुधवार देर रात वह खेत से घर लौट रहे थे। रावली-सुराना मार्ग पर चुंगी नंबर तीन के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे सौरभ उछलकर दूर जा गिरे। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल में ले गए, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलवा दिल्ली-मेरठ मार्ग पर रेलवे रोड पर सड़क पार कर रहे विक्रम निवासी शंकर विहार कॉलोनी को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया।...