सहारनपुर, अगस्त 6 -- अंबेहटा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई । गांव नरहेड़ा निवासी धीरेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विभिषेक अपने गांव से अंबेहटा की ओर आ रहा था। नकुड़ की ओर से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नकुड़ बाईपास पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की बरामद की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नकुड़ कोतवाल अविनाश गौतम और चौकी प्रभारी विकास सारन ने लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से सड़कों पर बेरोकटोक अवैध माल की धुलाई हो रही हैं। जिसके चलते वह ट्रैक्टर-ट्रॉ...