मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद-टांडा रोड पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें टेपों सवार युवक की मौत हो गई। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करके मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर तिगरी निवासी वाजिद मजदूरी का काम करके टेंपो में बैठकर अपने घर जा रहा था। टांडा रोड हड्डी मिल के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस ने युवक के परिवारजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। देर शाम मृतक के शब को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...