जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- काको, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के काजीसराय के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान हाजीसराय निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल, जहानाबाद पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दुर्घटना में युवक का एक पैर टूट गया है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सड़क किनारे जाकर गिर पड़ी। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना नहीं मिली है। संभव डायल 112 को सूचना मिली हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...