फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कायमगंज, संवाददाता सिवारा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कासगंज क्षेत्र के एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने कंपिल क्षेत्र आ रहे थे। जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावलपुर निवासी ईरिक्शा चालक 45 वर्षीय रतीराम अपने गांव के ही धर्मेंद्र के साथ थाना कंपिल क्षेत्र के गांव रौकरी में विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों बाइक से सिवारा मार्ग पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे से आ रहे सुजावलपुर गांव के ही साबिर ने घटना देखी और पुलिस को ...