लखीमपुरखीरी, फरवरी 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला में घर के बाहर खड़े एक किशोर को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और चालक को पकड़ते हुए कोतवाली में खड़ा कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नगला गांव निवासी रामजीवन का दस वर्षीय पुत्र निहाल अपने घर के बाहर साइकिल के पास खड़ा था। बताते हैं कि इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने उसको टक्कर मार दी। जिसके बाद उसे परिजन अन्य लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सीएचसी में भीड़ लगी रही। वहीं ट्रैक्टर-ट्रली को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए चालक को भी कोतवाली में बैठा लिया। मृतक के पिता की ओर से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई ...