अंबेडकर नगर, जनवरी 31 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के नेवतरिया के निकट गुरुवार दोपहर बाद तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी सकलैन (32) पुत्र आले हसन गुरुवार को बाइक से अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गंजा में रह रही अपनी बहन से मिलने जा रहा था। वह गांव के ही अयान (18) पुत्र निसार को भी साथ लेकर जा रहा था। बताया जाता है कि नगर के नेवतरिया के निकट पहुंचे, तो इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक लेकर सड़क पर गिर पड़े। दोनों के सि...