दुमका, जून 16 -- नोनीहाट प्रतिनिधि। नोनीहाट दुमका मुख्य पथ पर बस स्टैंड से एक किलोमीटर आगे चंपा तेरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक सड़क के किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए एक घर से टकरा गई। जिसकी चपेट में मुख्य पथ पर चल रहा है एक बाइक सवार आ गया। जो गंभीर रूप से घायल सड़क के दूसरे किनारे जख्मी अवस्था में गिर गया। वही ट्रेलर की चपेट में एक और बाइक तथा साइकिल आ गई। गनीमत था कि दुर्घटना की आवाज सुनकर दोनों अपने बाइक को साइकिल को छोड़कर भाग खड़े हुए थे। दोनों का साइकिल तथा बाइक चकनाचूर हो गया है। गनीमत थी कि ट्रक जिस घर से टकराया उसके ठीक बगल में स्टेट बैंक का सीएसपी संचालित था। ग्राहक बैंक के बाहर खड़े नहीं थे अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। दुर्घटना के बाद मुख्य पथ थोड़ी देर के लिए जाम हो गया तथा घटनास्थल पर अपरा तफरी मच गई। घ...