साहिबगंज, अप्रैल 20 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव में रविवार के दोपहर मिट्टी लदा ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। हालांकि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर बेगमगंज से मिट्टी लोड कर सिरासिन की ओर जा रहे थे।इसी बीच राधानगर हाईस्कूल मोड़ के पास संजीव मंडल के अर्ध निर्मित मकान में अनियंत्रित होकर घुस गए।इस समय घर के सदस्य दूसरे तरफ बैठे थे। अचानक इस घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना के एएसआई मनोज पासवान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। विदित हो कि बेगमगंज, राधानगर से प्रत्येक दिन सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी लोड़ कर बरहरवा थाना क्षेत्र के विभिन्न चिमनी भठ्ठे पर आपूर्ति किया जाता है।इन ट्रैक्टर के चालकों द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने से स्थ...