गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक तेज रफ्तार ट्राला ने बाइक पर सवार एक महिला की जान ले ली, जबकि उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ, जिसके बाद ट्राला चालक अपना वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि वह गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। अपने माता-पिता के साथ कादरपुर गांव में किराए पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे, उनके पिता दिनेश चंद शर्मा और 45 वर्षीय मां साधना शर्मा बाइक पर कादरपुर से गांव बालियावास मंदिर की ओर जा रहे थे। बालियावास के निकट एक तेज रफ्तार ट्राला ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर...