पूर्णिया, सितम्बर 11 -- बनमनखी, संवादसूत्र।सरसी थानाक्षेत्र के चंपावती काली अस्थान के पास फारबिसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे 177 पर सड़क दुर्घटना में सत्या माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड कंपनी के एरिया मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक की पहचान बेगूसराय जिला निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना के बारे में घायल ने बताया कि वे अपनी मोटरसाइकिल से सरसी-कुर्सेला मार्ग से बेगूसराय जा रहे थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े। मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिससे गंभीर चोट से बचाव हो सका। सिर में तो कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं, जिससे गहरे जख्म हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने...