बुलंदशहर, जुलाई 17 -- अगौता थाने में तैनात बीबीनगर क्षेत्र के गांव बेनीपुर निवासी बाइक सवार होमगार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए से होमगार्ड का सिर कुचल गया मौत हो गई। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे गांव बेनीपुर निवासी होमगार्ड हरवीर उम्र 45 बाइक द्वारा ड्यूटी के लिए अगौता जा रहा था। बीबीनगर-गुलावठी रोड पर थाना तिराहे के पास बालू रेत से भरे ट्रक ने होमगार्ड को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...