बागपत, मई 21 -- दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात बावली चुंगी से कुछ दूरी पर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दुकानदार की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बावली गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सुधीर पुत्र राजकुमार की नगर में बावली रोड पर राजश्री एम्पोरियम के नाम से दुकान है। सोमवार की रात सुधीर अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से गांव वापस लौट रहा था। हाईवे पर पशु पैठ के पास एक ट्रक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। सुधीर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...