सीतापुर, दिसम्बर 17 -- पिसावां (सीतापुर), संवाददाता। पिसावा के रमखेड़ा में बुधवार को कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मासूम को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिसावां के सेज खुर्द निवासी महेन्द्र का दो वर्षीय बेटा कान्हा बीते रविवार को पिसावां के रमखेड़ा स्थित अपनी ननिहाल आया था। कान्हा बुधवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था, अचानक वह सड़क की दूसरी पटरी पर स्थित दुकान पर नमकीन लेने के लिए भागकर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने कान्हा को रौंद दिया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों को जुटता देख आरोपी ट्रक चालक गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी। वह कुछ दूर भागा ही था ...