रामपुर, अक्टूबर 6 -- समोदिया,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने चौराहे पर खड़े एक युवक को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में युवक का पैर गंभीर रूप से कुचल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया हैं। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव रसूलपुर फरीदपुर निवासी जफीर अहमद पुत्र अनीस अहमद शनिवार की रात करीब 8 बजे रसूलपुर के अड्डे पर खड़े थे। इसी दौरान रामपुर की ओर से आ रहे एक तेज गति से ट्रक ने जफीर अहमद को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जफीर अहमद का पैर बुरी तरह से कुचल गया और वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए।अड्डे पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल जफीर अहमद को जिला...