बस्ती, सितम्बर 20 -- बस्ती। थानाक्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग पर स्थित नसीबगंज चौराहे पर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बांसी से बस्ती की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शिव मंदिर में जा घुसा और वहां खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब नौ बजे ट्रक पहले मंदिर को तोड़ता हुआ गुड्डू कहार की बाइक और पास खड़ी दो-तीन पिकअप में टकराया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से वाहन को पकड़ लिया गया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे हमराहियों के साथ पहुंचे और ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। घटना स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन राहत की बात रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हाद...