मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के दिघरा नहर पुल के पास एनएच-27 पर बुधवार शाम करीब पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। चपेट में लगने के बाद बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गए। ट्रक दोनों को करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटते रहा। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर चालक व खलासी फरार हो गए। दुर्घटना के बाद एनएच पर जाम लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। बाइक पर समस्तीपुर का नंबर था। पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम इलाके के ऑनर से संपर्क साधा। फिर परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही दोनों का नाम व पता स्पष्ट हो पाएगा। बताया गया कि ...