समस्तीपुर, जुलाई 16 -- सिंघिया। थाना क्षेत्र के पिपरा सपहा हाटी पथ पर मंगलवार की दोपहर सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार अन्य दो युवक घायल हो गए। मृत युवक की पहचान सिंघिया नपं निवासी मोहम्मद आजम का पुत्र मोहम्मद अनवर (27) के रूप में की गई। वहीं घायल युवकों की पहचान सिंघिया नपं के ही मोहम्मद शब्दुल और मोहम्मद सलमान के रूप में की गई है। घटना के विषय में बताया गया कि बाइक सवार तीनों युवक सिंघिया से विरौल जा रहा थे। इसी दौरान पिपरा चौक से महज 200 मीटर की दूरी पर पिपरा सपहा हाटी पथ पर विरौल की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही मोहम्मद अनवर की मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। इधर घट...