शामली, मई 15 -- मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित गुर्जरपुर-टपराना गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। राहगीरों के शोर मचाने पर आरोपित ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की शाम को झिंझाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर निवासी 45 वर्षीय बतूल पत्नी हसरत अली अपने पुत्र अजमल के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से शामली आ रही थी। जैसे ही वे मेरठ-करनाल मार्ग स्थित गुर्जरपुर-टपराना के बीच पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक ...