झांसी, फरवरी 21 -- झांसी,संवाददाता रक्सा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विनय अहिरवार व उसका साथी शहबाज गम्भीर रूप से ष्घायल हो गए। गम्भीर हालत में विनय को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा इलाज में देरी व लापरवाही से विनय की मौत हुई है। परिजनों के हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। वहीं आकाश अहिरवार की शिकायत पर रक्सा पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी विनय अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार इलेक्ट्रिीशियन का काम करता था। परिजनों की माने तो विनय सुबह बाइक से साथी शहबाज उर्फ बिट्टों के साथ बाइक से काम के लिए शिवपुरी जा रहा था। रक्सा टोल के समीप ट्...