हापुड़, सितम्बर 15 -- सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया, जब हापुड़ की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में पहुंच गया और दूध से भरे मिनी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि चालक अमन ब्रजघाट की तरफ से दूध भरकर मिनी ट्रक में ला रहा था। वह अल्लाबख्शपुर के पास पहुंचा और सप्लाई देने के लिए वाहन सडक़ किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान हापुड़ की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे मिनी ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ। हादसे में मिनी ट्रक में मौजूद चालक और परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं, मिनी ट्रक में रखा दूध भी खराब हो गया और सडक़ पर फैल गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच ...